Search
Close this search box.

लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी का दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी के दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थी 60% से अधिक अंक लेकर प्रथम श्रेणी में पास हुए।अंशिता पुत्री राकेश कुमार 700 में से679 अंक लेकर स्कूल में प्रथम ,शिवांगनी शर्मा पुत्री राजकुमार 677 अंक लेकर द्वितीय तथा हंशिका सिंह पुत्री रणधीर सिंह 671अंक कर तृतीय स्थान पर रही।

 

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक है करतार सिंह चौहान ने सभी बच्चों ,उनके माता-पिता ,विद्यालय के अध्यापकों को बहुत बधाई तथा विद्यार्थियों को और अधिक परिश्रम करने की प्रेरणा दी । या जानकारी स्कूल के प्रबंधक के .एस.चौहान ने दी।