Search
Close this search box.

अनुराग ठाकुर की उपलब्धियां और मोदी की विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी भाजपा: राकेश ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हमीरपुर के भोटा चौक  स्थित भाजपा जिला हमीरपुर के कार्यालय में एक बैठक में जिला महामंत्री राकेश ठाकुर और जिला महामंत्री अजय रिंटू ने बताया कि अनुराग सिंह ठाकुर जिनको हमीरपुर की जनता या हम सब एक भाई बेटे खिलाड़ी या फिर एक युवा के रूप में जानते हैं वह देश विदेश में अब एक बड़े ऊर्जावान एवं प्रतिभाशाली नेता के रूप में पहचाने जाने लगे हैं।
बतौर सांसद पिछले 16 वर्षों के सफर में अनुराग सिंह ठाकुर के  2008 से लेकर 2014 तक के संघर्ष और तप तथा  2014 से 2024 तक तक के विकास के स्वर्णिम युग की बदौलत यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बनने जा रही अगली मोदी सरकार में हमीरपुर एक दमदार भूमिका निभाएगा।
 भाजपा गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति के उत्थान के संकल्प के साथ कार्य करती है
    रकेश ठाकुर ने कहा कि यदि आज पार्टी व पार्टी के कार्यकर्ता में  जो उत्साह और आत्मविश्वास भरा है, इसका कारण है केंद्र की हमारे मोदी सरकार का पिछले 10 वर्षों का कार्यकाल उसमें जो उपलब्धियां मोदी सरकार ने दर्ज करवाई है जो जन कल्याण किया है जो विकास किया है जो भारत को दुनिया के नक्शे पर एक मजबूत स्थिति में पहुंचा है पांचवी बड़ी आर्थिक ताकत बनाया है। यह सब बातें जब हमारा कार्यकर्ता जाकर मतदान केंद्र के मतदाता को बताता है तो उसको और भी गर्व महसूस होता है।
जिला महामंत्री राकेश ठाकुर ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर गत पांच वर्षों में पूरे किए चलाए जा रहे विकास प्रोजेक्टों का उल्लेख करते हुए जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की शुरुआत, रिकॉर्ड समय में सेवाएँ शुरू करवाईं
,देहरा में पूरा होने वाला है केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य, ऊना पीजीआई सैटेलाइट केंद्र का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है और जल्द ही यहाँ  सेवाएँ भी प्रदान की जाने लगेंगी। ऊना में बल्क ड्रग पार्क का कार्य प्रगति पर
,आरकेएमसी जोल सप्पर का कार्य भी संपन्न होने वाला है। सभी बड़े और महत्वपूर्ण अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट्स दिये जा चुके हैं।
ऊना से वन्दे भारत ट्रेन शुरू की गई। नादौन और सलोह में के विद्यालयों के भवनों/इमारतों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और बंगाणा के भी केंद्रीय विद्यालय का निर्माण 50% पूरा हो गया है। बद्दी, भानुपाली, बिलासपुर रेलवे लाइन का कार्य प्रगति पर है।किरतपुर-नेरचौक फोर लेन रोड बनकर तैयार हो चुका है। मटौर से शिमला फोर लेन रोड का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
ऊना से अयोध्या जाने के लिए आस्था ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई जा चुकी है। भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने ‘एक से श्रेष्ठ’ पहल के तहत 500वें स्कूल का उद्घाटन भी किया।हमीरपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना 24 मार्च 2022 को की गई। यहाँ बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, हॉकी, कुश्ती समेत एथलेटिक्स 6 विधाएं शुरू हुईं। IIIT ऊना की इमारत का भी निर्माण कार्य 04 नवंबर, 2022 को ही संपन्न हो गया था।
अवाहदेवी और धर्मपुर होते हुए हमीरपुर से सरकाघाट तक हरित कॉरिडोर। 66 मेगावाट की क्षमता वाले धौलासिद्ध हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम चरण पर। . बंदला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज चालू हो गया है। आईओसीएल ऊना डिपो भी परिचालित।  इंदौर-चण्डीगढ़ रेल सेवा को हिमाचल के अंब-अन्दौरा से जुड़वाया आज तक का रिकॉर्ड बजट बिलासपुर लेह रेलवे लाइन के लिए 1000 करोड़ व नंगल ऊना तलवाड़ा के लिए 450 करोड़ रुपये जो यूपीए के 10 साल में नहीं मिला उतना एक साल में मंज़ूर करवाया। हाल ही में मटौर-हमीरपुर-बिलासपुर  शिमला फ़ोर लेन, नेर चौक फ़ोर लेन बनवा कर तैयार करवाया।
हमीरपुर-धर्मपुर-मंडी हाईवे पर 1200  करोड़ का काम जारी है हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज 400 करोड़ का, बिलासपुर में 1700 करोड़ का का एम्स मेडिकल कॉलेज, देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी 500 करोड़ से काम शुरू करवाया बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बन कर तैयार, ऊना में आईआईआईटी और 6 नये केंद्रीय विद्यालय मंज़ूर करवाए, कई का काम शुरू तो कई का उद्घाटन कर दिया गया है। खेलों की दृष्टि से हर ज़िले को खेलो इंडिया सेण्टर बनवाए गये।
 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत करोड़ों रुपयों की सड़कें मंज़ूर करवाईं।प्राकृतिक आपदा की घड़ी में पिछले महीने ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से 11000 घरों व 2700 किलोमीटर सड़क की मंज़ूरी करवाई, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना में मदर चाइल्ड अस्पताल के लिए 21-21 करोड़ की घनराशि मंजूर करवाई।  48 करोड़ की लगत से ऊना में नेशनल सेंटर फॉर स्पेशल चाइल्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट। भारतीय स्टेट बैंक(SBI)  का ऊना में क्षेत्रीय शाखा कार्यालय खुलवाया, जिसके के होने से बैंक संबंधित सभी समस्याओं का समाधान संसदीय क्षेत्र में ही सम्पन्न किया, हमीरपुर व ऊना में पासपोर्ट सेवा केंद्रों की स्थापना करवाई गई।
ऊना में ट्रॉमा सेंटर के लिए 12 करोड़ रुपये मंजूर करवाये। मेडिकल कालेज व 550 बिस्तर के अस्पताल हमीरपुर के लिए 190 करोड़ रुपये की घनराशि स्वीकृत करवाकर नई बिल्डिंग का शिलान्यास और 100 बच्चों की क्लास शुरू करवाई  हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के लिए डायलेसिंस सैंटर शुरु करवाया, हंमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 19 कॉलेजों में वाई-फ़ाई की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। और यह भी केवल कुछ ही विकास परियोजनाओं को यहां पर बताया जा रहा है अगर ग्राउंड की वास्तविक रिपोर्ट की बात करें तो समय भी काम है कागज कलम भी काम है गिनते गिनते हम थक जाएंगे पर वह योजनाएं व काम व उपलब्धियां व सेवा और उनकी गिनती खत्म नहीं होगी।