Search
Close this search box.

बड़सर और सुजानपुर विस क्षेत्रों के निर्वाचन की सूचना जारी, पहले दिन कोई नामांकन नहीं

बड़सर/सुजानपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    लोकसभा आम चुनाव-2024 के साथ ही विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर और 39-बड़सर के लिए होने वाले उपचुनाव की सूचना भी मंगलवार को जारी कर दी गई। सुजानपुर के एसडीएम एवं 37-सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा और बड़सर के एसडीएम एवं 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कुमार गौतम ने निर्वाचन की सूचना जारी की और इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई। पहले दिन इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

डॉ. रोहित शर्मा और राजेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि उम्मीदवार 7 मई से 14 मई तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 11 और 12 को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल या प्राप्त नहीं किए जा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि 10 मई को राजपत्रित अवकाश है, लेकिन यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत नहीं है। इसलिए, 10 मई को नामांकन पत्र दाखिल एवं स्वीकार किए जाएंगे। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। मतदान एक जून शनिवार को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।