हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर में भी मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई। पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चंद सारथी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रमेश चंद सारथी ऊना जिले की तहसील भरवाईं के गांव गिंदपुर डाकघर गिंदपुर मलौन के निवासी हैं।
Post Views: 306