Search
Close this search box.

हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ की मासिक बैठक के .सी.गौतम की अध्यक्षता में आयोजित।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर ज़िला इकाई की मासिक बैठक दिनांक 13 मई, 2024 को ज़िला प्रधान के .सी.गौतम की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर में आयोजित की गई । ज़िला महासचिव श्री शम्भू राम जसवाल द्वारा बैठक एजैण्ड़ा के साथ वर्तमान में ज़िला में संघ गतिविधियों की जानकारी दी गई।

 

चर्चा में भाग लेने वालों में संघ संस्थापक बी ड़ी शर्मा, ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, प्रदेश मु.संगठन सचिव पुरषोत्तम शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान रंजीत सिंह ठाकुर, नादौन प्रधान जगदीश शर्मा (कारगू) , हमीरपुर खण्ड़ वनारसी दास पटियाल, टौणीदेवी प्रधान जगदीश शर्मा, बिझड़ी खण्ड़ महासचिव तोता राम जन्जुआ, सुजानपुर पूर्व प्रधान वेदप्रकाश पाठक, प्रधान पृथ्वीराज शर्मा, भोरन्ज़ प्रधान वचित्र सिंह ठाकुर आदि प्रमुख रहे।

 

संघ संस्थापक बी ड़ी शर्मा द्वारा पेंशनरों से आग्रह किया गया कि संघ गतिविधियों में पदाधिकारियों को सभी अपना पूरा सहयोग दें।

 

पेंशनरों की लम्बित मांगों व समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा 1.7.2022 से महंगाई भत्ता की किस्त अप्रैल महीने की पेंशन के साथ मिलने पर सरकार का धन्यवाद किया गया। पेंशनरों द्वारा चर्चा के दौरान पदाधिकारियों के संज्ञान में लाया कि पेंशन संशोधन पर मिलने वाली ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट व कम्युटेशन के भुगतान हेतु सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों में वज़ट की कमी के कारण उनके चिकित्सा बिलों का भुगतान भी लम्बित है और महंगाई की तीन और किस्तें देय हो चुकी हैं।

 

ज़िला प्रधान के.सी.गौतम ने अपने वक्तव्य में सरकार से मांग की कि सरकार पेंशनर्ज़ जे.सी.सी. का शीध्र गठन करके बैठक का आयोजन करके पेंशनरों की लम्बित मांगों पर विचार-विमर्श किया जाए। ज़िला प्रधान ने मांग दोहराई कि सरकार

 

पेंशनरों द्वारा अपने इलाज़ पर जेब से खर्च भरकम राशि के लम्बित चिकित्सा बिलों के शीध्र भुगतान हेतु विभागों को पर्याप्त वज़ट जारी करे और पेंशनर्ज़ के अन्य लम्बित आर्थिक लाभ ग्रैच्युटी, कम्युटेशन, लीब-एनकैशमैंट आदि का भुगतान एकमुश्त किया जाए।

 

बैठक में संघ सदस्यों के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया गया व दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

 

उक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री वलदेव दास शर्मा, जैशी राम विमल, दीप चन्द शर्मा, प्रेम चन्द शर्मा, सन्तोष वन्याल, जगदीश शर्मा सासन, रमेश चन्द शर्मा, अवनीश कुमार, रोशन लाल पटियाल, राम चन्द कटोच, जैसी राम पुरी, रत्न चन्द चांगरा, अनिरुद्ध डोगरा, जोगिंद्र पुण्ड़ीर, देश राज शर्मा, देव राज शर्मा, लेख राम कौशल , रंजीत सिंह, राज कुमार पटियाल, मिल्खी राम शर्मा, राम भज यादव, जे.पी. शर्मा, हरनाम सिंह, वलदेव सिंह ठाकुर, रमेश चन्द्र भनोली, करतार सुयाल, प्रकाश चन्द, प्रीतम चन्द, सुरेश कुमार, लेख राज, कमलजीत चन्देल, हरिश चन्द्र, भुवनेश कुमार, प्रेम चन्द शर्मा, जैसी राम गोईस, रोशन लाल शर्मा, पृथी चन्द सहित अन्य पेंशनर शामिल रहे ।