हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिये घर घर जा कर वोट मांग रहे हैं और भारी जनसमर्थन जनता का अनुराग ठाकुर को मिल रहा है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि आज अपने गृह बूथ प्लासन 2 पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित हर गांव में घर घर जा कर अनुराग ठाकुर की पांचवी बार पांच लाख से अधिक मतों से ऐतिहासिक जीत को सुनिश्चित करने के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं।
नवीन शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सत्ता में आने के लिए लोगों को धोखा दिया और जनता से मात्र छल करने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सिर्फ अपनी कुर्सी की पड़ी हुई है जनता की कोई फिक्र मुख्यमंत्री को नहीं है ।
लोग गांवों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को घुसने तक नहीं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति 1500 रुपये व 2 रुपये किलो गोबर और 100 रुपये लीटर दूध का हिसाब लेने के लिए आतुर हैं और साथ में माताएं बहने अपना पछतावा भी व्यक्त कर रही हैं की ज़िंदगी में भृसठ एवं झूठी कांग्रेस पार्टी को कभी भी वोट नहीं करेंगी ।