हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर शहर के भोटा चौक से लेकर गांधी चौक तक हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ पुष्पेंद्र वर्मा के नेतृत्व में एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया। इस पदयात्रा में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के लिए वोट मांगे और कांग्रेस पार्टी के समर्थन में नारे लगाते रहे। इस यात्रा में जहां युवाओं की संख्या बहुत अधिक थी वहीं महिलाओं और बुजुर्गों ने भी इसमें बड़ी संख्या में भाग लिया।
गौरतलब है कि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने अभी कुछ दिन पहले हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लंबलू में एक विशाल जनसभा को आयोजित कर धरातल पर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई थी जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया था और आज पदयात्रा में जन सैलाब ने उनके द्वारा फील्ड में की जा रही मेहनत को भी प्रदर्शित किया।
यदि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा की मेहनत हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में धरातल पर काम लाती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए सुखद परिणाम आने की आशा है।
Post Views: 268