Search
Close this search box.

देश की जनता बोल रही है कि जो राम को लाये हम उन्हें लाएंगे : योगी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर मैं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर व बड़सर विधानसभा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल के पक्ष में प्रचार के अंतिम दिन चुनाव प्रचार किया। बिझड़ी में जनसभा को सम्बोधित करते हुई रैली मे अनुराग ठाकुर व इंद्रदत्त लखनपाल की जमकर तारीफ़ की उन्होंने एक बार फिर 400 पार के नारे को दोहराते हुए दावा किया कि आज लोग कह रहे हैं जो राम लाए हैं हम उनको लाएँगे। 

अनुराग ठाकुर प्रधानमंत्री के नवरत्नो मे से है एक

मुख्यमंत्री योगी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि अनुराग प्रधानमंत्री के नवरत्नों में से एक है और प्रधानमंत्री मोदी कि केबिनेट का एक स्मार्ट चेहरा जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केबिनेट मंत्री पीयुष गोयल की बराबरी का गिना जाता है। विकास की एक एक योजना को देश को बताने का कार्य करते है।

इंद्रदत्त लखनपाल की शालीनता ही उनकी साफ छबि का प्रमाण 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काशी और अयोध्या का काम तो पूरा कर दिया है अब हम मथुरा की ओर बढ़ गए हैं. ये चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच में है। रामद्रोही ,आतंकवादी ,विकास को बाधित करने वाले और भारत को अपमानित करने वाले इंडी गठबंधन के लोग हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में बीते 10 साल में व्यापक बदलाव हुए है। सरकारें पहले भी थी, पैसा पहले भी था, देश और प्रदेश भी वही था, मगर तब विकास की सोच नहीं थी। केवल अपने परिवार के विकास की सोच ही हावी थी। आज पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार। इस नारे से सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगा है, क्योंकि ये 400 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ रहे।

आज एक नई अयोध्या बन चुकी है अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके है, मगर उससे पहले ही वहां के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया। विश्रामालयों का नाम निषाद राज के नाम पर और माता शबरी के नाम पर भोजनालयों का नामकरण किया गया। हम सौभाग्यशाली पीढ़ी है हमने रामलला को विराजमान होते देखा है। आप कह सकते हैं कि हमारे कारण ये काम हुआ है, जिसने भी कमल के फूल पर वोट दिया है। वह कह सकता है कि भगवान श्रीराम हमारे कारण विराजमान हुए है यह इस लोक और परलोक को सुधारने वाला कार्य है।

 

 

10 साल में हमने बदलते हुए भारत को देखा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा 10 साल में हमने बदलते हुए भारत को देखा है। हमने दुनिया में नई पहचान बनाई है। दुनिया में कहीं संकट आता है तो वह भारत की ओर देखती है आज सीमाओं पर घुसपैठ नहीं होती। कांग्रेस और सपा राज में आतंकी विस्फोट होते थे। आज सब समाप्त हो चुका है एक पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है उसे पता है कि उसका नाम आ गया तो उसका काम तमाम होना तय है।उन्होंने कहा कि औरंगजेब की आत्मा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में घुस गई है। औरंगजेब को फिर से जिंदा नहीं होने देना है और इसलिए आपके पास आया हूं ।

 

इंद्रदत्त लखनपाल शालीनता उनकी साफ छबि को है दर्शाती –योगी

 

बड़सर भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल के पक्ष मे बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लखनपाल शालीनता की मिसाल है, जनसेवा का जज्बा इनमे पूरी तरह से भरा हुआ है! उन्होंने कहा कि बड़सर की जनता लखनपाल के पक्ष मे वोट करे और कांग्रेस की झूठी सरकार को हिमाचल प्रदेश से चलता करें! योगी ने कहा कि केंद्र ने आपदा मे हिमाचल के लिए करोड़ों रूपये रहत दी लेकिन हिमाचल सरकार ने उस पैसे को केवल अपने मित्रों मे बांटकर लाभ पंहुचाया है! लेकिन इंद्रदत्त लखनपाल ने कोरोना kal और आपदा मे लोगों के दुःख सुख को बाँटा और उन्हें इसके लिए राजयपाल ने सम्मानित भी किया!

कांग्रेस सरकर से पड़ताड़ित होकर जिस तरह लखनपाल के साथ अन्य 6 विधायकों को निष्कासित किया यह कांग्रेस का मूल सभाव है! इन सभी विधायकों की साफ छबि के लिए भाजपा ने इन्हे चुनाव मे उतारा है इन्हे समस्त विधानसभाओं की जबतक भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजे!