Search
Close this search box.

आरसेटी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

आरसेटी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

हमीरपुर 05 जून। मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर के परिसर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना की अगुवाई में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने पौधारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

उधर, नादौन उपमंडल के गांव फस्टे में संस्थान की ओर से महिलाओं के लिए आयोजित किए जा रहे जूट उत्पाद निर्माण प्रशिक्षण शिविर में भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया तथा शिविर की प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। नादौन के ही एक अन्य गांव भरयाल में महिलाओं के लिए आयोजित किए जा रहे खिलौना निर्माण प्रशिक्षण शिविर में भी प्रतिभागियों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।

इन सभी कार्यक्रमों में आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में विकास के साथ-साथ प्रदूषण की समस्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रदूषण से कई अन्य समस्याएं भी पनप रही हैं। इसलिए, प्रत्येक व्यक्ति को इसके प्रति जागरुक रहना चाहिए तथा एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में पर्यावरण के संरक्षण के लिए हरसंभव योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान की ओर से विनय चौहान और संजय हरनोट ने भी महिलाओं का मार्गदर्शन किया।