हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अरनव सात्विक विधामन्दिर बी० सी० एस० न्यू शिमला व हमीरपुर के छात्रों ने NEET-UG (2024) की परिक्षा में किया शानदार प्रर्दशन
अरनव सात्विक विधामन्दिर बी० सी० एस० न्यू शिमला, व हमीरपुर के छात्रो ने NEET-UG 2024 की परिक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमे सतेन्द्र सिहं ने 650 अंक, मनवीर ने 629 अंक, अमर ने 604 अंक, धरमेन्द्र सिंह ने 558 अंक, आशोष ने 540 अंक, अंकिता ने 539 अंक, आहूति ने 524 अंक, रीतिका ने 510 अंक, पायल ने 505 अंक, आर्यन कमल ने 491 अंक, श्वेता ठाकुर ने 488 अंक लेकर प्रदेश व संस्थान को गौरवान्वित किया है। इसके साथ लगभग 27 बच्चो ने NEET-UG को क्वालिफाई कर शानदार प्रर्दशन किया है।
इस शानदार उपलब्धि के लिए अरनव सात्विक विधामन्दिर बी० सी० एस० न्यू शिमला व हमीरपुर केन्द्र के प्रबन्ध निदेशक श्री डी० एन० शर्मा की ओर से सभी छात्रो, अभिभावकों व अध्यापक वर्ग जिनके कठोन परिश्रम से यह संभव हुआ, सबको बधाई दी।
NEET- अरणव सात्विक विधामंदिर बीसीएस न्यू शिमला और हमीरपुर इंस्टीट्यूट में
UG/JEE-Mains+Advanced/NDA का 3rd DROPPER BATCH 10th June 2024 से शुरू कर रहा है। जिन विद्यार्थियो के नीट में 350 अकं होगे उन छात्रो को Dropper Batch में 50% स्कोलरशिप फी के रुप में दी जाएगी