Search
Close this search box.

नीट में छाए आकाश हमीरपुर के होनहार छात्र, 695 अंक लेकर किंजल पाल्टा बनी सिटी टॉपर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में जाना-माना नाम आकाश लगातार अपनी सफलता के झंडे गाढ़ रहा है। हिमाचल के हमीरपुर स्थित आकाश की शाखा के करीब 50 छात्र-छात्राओं ने इस बार नीट 2024 की परीक्षा के बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया है।

संस्थान ने गांधी चौक पर मनाया सफलता का जश्र

 

इनमें से 27 स्टूडेंट्स ने 600 से अधिक अंक अर्जित किए हैं। संस्थान की दो छात्रा किंजल पाल्टा 695 अंक लेकर सिटी टॉपर रही हैं। किंजल जिला कुल्लू की रहने वाली हैं और आकाश हमीरपुर में कोचिंग ले रही थी। इनके अलावा संस्थान के छात्र सूर्यांश ने 690, अहान वर्मा ने 686, रिदुल शर्मा ने 675, अथर्व जम्बाल ने 671, सुमीत कुमार ने 666, तुषार कपूर ने 660, आशना बिष्ट ने 651, सक्षम ने 650, रुहानी ने 638, शगुन भारती ने 637, प्रियंका ठाकुर ने 635, शौर्य सिंह ठाकुर ने 633, अनुष्का कश्यप ने 632, अर्शित चौधरी ने 626, प्राची महाजन ने भी 626, जिया भारद्वाज ने 624, निकिता शर्मा ने 618, अनिकेत शांडिल ने 617, सुनेहा ने 614, रैना ने 613, सुजल पठानिया ने 608, कृति शर्मा ने 607, रिया ठाकुर ने 606 शिवांगी ने 605 और अवनी ने 601 अंक लेकर एमबीबीएस में अपनी सीट पक्की कर ली है।

 

संस्थान के ब्रांच हेड राकेश कुमार और अकेडमिक हेड शिवम ने सभी होनहार स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। राकेश कुमार के अनुसार उनके लिए यह सुखद पहलू है कि आकाश हमीरपुर से हर साल जेईई हो या नीट बेहतर परीक्षा परिणाम आ रहे हैं।

 

गुरुवार को आकाश प्रबंधन और छात्रों ने जीत का जश्न मनाते हुए हमीरपुर के गांधी चौक में डीजे की धुन पर डांस करते हुए बाजार में रैली निकाली और सबको मिठाई बांटी गई।