हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, नादौन खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक खण्ड़ प्रधान जगदीश चन्द शर्मा (कारगू) की अध्यक्षता में कांगू, ज़िला हमीरपुर में सम्पन्न हुई। खण्ड़ महासचिव जगदीश चन्द शर्मा (सासन) द्वारा उपस्थित सदस्यों को बैठक एजैण्ड़ा से अवगत करवाते हुए खण्ड़ इकाई की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
चर्चा में भाग लेने वालों में ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, ज़िला महासचिव श्री शम्भू राम जसवाल, खण्ड प्रधान जगदीश चन्द शर्मा (कारगू), सलाहकार श्री अवनीश कुमार , श्री देश राज शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा आदि प्रमुख रहे।
पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पेंशन संशोधन की वकाया राशि व पेंशन संशोधन पर संशोधित लीब-एनकैशमैंट, ग्रैच्युटी व कम्युटेशन की वकाया राशि की सरकार से एकमुश्त अदायगी किए जाने की मांग दोहराई ताकि पेंशनरों में पनप रहा रोष थम सके।
पेंशनरों में महालेखाकार कार्यालय में 1.1.2016 से पेंशन संशोधन के मामले *पहले प्राप्त हुए-पहले निपटें* के आधार पर न निपटाये जाने वारे भी काफी रोष है ।
वक्ताओं द्वारा महंगाई भत्ता की देय किस्तें जारी करने व उनके लम्बित चिकित्सा बिलों का भुगतान न हो पाने हेतु भी चिन्ता जताई । सभी विभागों से अपील है कि पेंशनरों के चिकित्सा बिलों का शीध्रातिशीध्र भुगतान किया जाए और अगर वज़ट खत्म हो तो सरकार से अतिरिक्त वज़ट मांगा जाए।
बैठक में ज़िला प्रधान ने खण्ड़ में चलाए जा रहे सदस्यता कार्यक्रम को संतोषजनक वताया व पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि इसे यथावत जारी रखा जाए ।
उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री जगदीश शर्मा सासन, वलदेव सिंह पटियाल, धर्म चन्द शर्मा, जैशी राम, सुरेश कुमार शर्मा, ऊधम सिंह, माधो राम, त्रिलोक शर्मा, तिलक राज, रमेश चन्द, ब्रह्म दास, अमर नाथ शर्मा, हेम राज शर्मा, ओंकार चन्द शास्त्री सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।