हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दिव्य आदर्श विद्या पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल भोटा के होनहारों ने डॉक्टर बनने का पहला पायदान पार कर लिया है। स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दो विद्यार्थियों पलक चहा और तुषार कपूर ने नीट की परीक्षा पास कर ली है। स्कूल की सीएमडी कंचन भारद्वाज ने दोनों विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बयाई दी है।
भोटा के तुषार कपूर व मैड़ की पलक चड्ढा का नीट में बेहतरीन प्रदर्शन
कंचन भारद्वाज ने बताया कि स्कूल के छात्रों पलक और तुधार के इस प्रदर्शन से न केवल स्कूल चल्कि क्षेत्र के नाम भी बड़ी उपलव्धि जुड़ी है। बता दें तुषार कपूर कि तुषार कपूर ने नीट की परीक्षा में 2024 की नीट की परीक्षा में
720 अंकों में से 660 अंक हासिल किए हैं। जबकि पलक चहा ने 607 अंकों के साथ परीक्षा पास की है।
भोटा के रहने वाले तुपार के पिता लैक्करर हैं जबकि माता गृहणी हैं। वहीं, मैड़ गांव की रहने वाली पलक चड़ा के पिता कारोबारी हैं और माता गृहणी हैं। कंचन भारद्वाज ने बताया कि तुषार और पलक स्कूल के होनहार विद्यार्थी रहे हैं। तुषार ने तीसरे प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि पलक ने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि पलक नर्सरी से 10वीं कक्षा तक स्कूल की टॉपर रही है।
जबकि तुषार भी शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में हमेशा अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि तुषार और पलक ने स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने स्कूल की तरफ से दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही परिजनों, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को भी बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि स्कूल ने हमेशा उच्च गुणवत्ता शिक्षा पर ही ध्यान केंद्रित किया है। यही कारण रहा है कि स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि पलक और तुषार जैसी प्रतिभाएं अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन ऐसे होनहारों को हमेशा प्रगति पथ पर ले जाने का प्रयास करता रहा है और भविष्य में भी बच्चों को बेहतरीन शैक्षणिक माहौल देता रहेगा।
Post Views: 124