हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आर्यनस द गुरू हमीरपुर अकादमी के होनहार छात्र कार्तिक सिंह JEE (Advanced) -2024 की परीक्षा में एस सी वर्ग में अखिल भारतीय स्तर पर 2737 वाँ रैंक प्राप्त करने में सफल हुआ ।प्रेम को यह जानकारी देते हुए अकादमी के अध्यक्ष योग प्रकाश नन्दा ने बताया कि कार्तिक इस शानदार रैंकिंग के आधार पर आई आई टी में प्रवेश पाने में सफल हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसी साल जहां उनके 3 छात्र प्रखर भारद्वाज, अनुज शर्मा व कार्तिकेय सिंह ने अप्रैल 2024 में हुईं देश की प्रतिष्ठित NDA की परीक्षा उत्तीर्ण करके अकादमी व परिजनों को गौरवान्वित किया वहीं सी डी एस -2024 की परीक्षा के आधार पर रिषव कुमार आफ़िसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में प्रवेश पाने में सफल हुआ ।
नन्दा ने बताया कि उनके छात्र भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए पिछले 3 सालों से लगातार नेशनल डिफ़ेंस एकेडमी पुणे में प्रवेश पा रहें है ।जिनमें 2021 में एकांत शर्मा, 2022 में संस्कार डौड व 2723 में कार्तिक शर्मा सम्मिलित हैं ।
अकादमी के प्रबंध निदेशक आदित्य नन्दा ने बताया कि उनकी अकादमी के धैर्य सूद का IISER त्रिवेंद्रम, शिव कुमार का आईआईटी खड़गपुर व 5 छात्रों क्रमशः शिवांष लखनपाल,आर्यन, मोहित,हर्षित व अनुराग का NIT हमीरपुर में तथा अवंतिका शर्मा, आरूधि सिंह व पलक का MBBS हेतु मेडिकल कालेज टांडा/हमीरपुर ,अमीषा शर्मा का वेटरनेयरी कालेज पालमपुर व नेहा मेहता व आरची पीजीआई चंडीगढ़ में अध्ययन कर रही हैं ।