Search
Close this search box.

पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु हर महीने होगी संघ की बैठक।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- वाद संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िला कोषाधिकारी , हमीरपुर से मिला । चर्चा के उपरांत आश्वासन मिला कि इस प्रकार का विलम्ब भविष्य में नहीं होगा। ज़िला कोषाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया कि पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु हर महीने संघ की बैठक वाले दिन संघ प्रतिनिधियों से वार्ता की जाया करेगी।

 

ज़िला प्रधान के सी गौतम ने बैठक में पेंशनरों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समर्थन किया तथा प्रदेशाध्यक्ष से इस सम्बन्ध में प्रथमिकता के आधार पर सरकार से मामले उठाए जाने का आग्रह किया गया। ज़िला प्रधान ने कोषागार कार्यालय में फैमिली पेंशनर के मामलों में विलम्ब के लिए ज़िला कोषाधिकारी हमीरपुर से चर्चा करके इसका समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने खण्ड़ पदाधिकारियों से संघ सुदृढ़ीकरण हेतु निरन्तर सदस्यता अभियान जारी रखने का आह्वान किया गया।

 

प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा ने अपने वक्तव्य में वताया कि वे अस्वस्थ होने के कारण दो-अढ़ाई महीने तक आपके वीच न आ पाने पर क्षमा शशशशसका। जैसाकि बैठक में चर्चा के दौरान पेंशनरों ने मांगों के प्रति वक्तव्य दिया गया, प्रदेश इकाई पेंशनरों की पेंशन संशोधन से सम्बन्धित पेंशन वकाया राशि, लीब-एनकैशमैंट, ग्रैच्युटी, कम्युटेशन आदि के एकमुश्त भुगतान, महंगाई भत्ते की 21 महीने का वकाया, 11 वर्ष के वाद कम्युटेशन वसूली पर रोक सम्बन्धी सभी मामले अविलम्ब सरकार के साथ उठाए जाने हेतु शीघ्र ही पत्राचार करने का आश्वासन दिया गया ।

 

बैठक में संघ सदस्यों के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया गया व दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

 

उक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री प्रेम चन्द शर्मा, दीप चन्द शर्मा, जगदीश शर्मा सासन, वनारसी दास पटियाल, वाल कृष्ण शर्मा, हेम राज शर्मा, रमेश चन्द शर्मा, रोशन लाल पटियाल, जैसी राम पुरी, रत्न चन्द चांगरा, कश्मीर सिंह, चत्तर सिंह ठाकुर, देव राज शर्मा, मिल्खी राम शर्मा, वलदेव सिंह ठाकुर, करतार सुयाल, प्रकाश चन्द, प्रीतम चन्द, रत्न चन्द आनन्द, मदन लाल शर्मा, अजीत कुमार, कृष्ण दत्त शर्मा, रमेश चन्द, भूपेन्द्र मोहन, लेख राज, दलीप चन्द, जगन्नाथ धीमान, प्रताप सिंह ठाकुर, राम चन्द वर्मा, एम आर शर्मा, जगदीश शर्मा सहित अन्य पेंशनर शामिल रहे ।