Search
Close this search box.

निर्दलीयों ने देवभूमि को किया शर्मसार : डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  शिमला से वापस आते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बयान जारी किया के निर्दलीय विधायकों न केवल अपनी विधायकी बेची बल्कि देवभूमि को भी शर्मसार करते हुए कलंकित किया। उनसे सिर्फ एक ही सवाल पूछा जाना चाहिए यह लोकतंत्र के भारत के 75 वर्ष के आजादी के इस इतिहास में आजाद विधायकों को क्यों इस्तीफा देना पड़ा?
हमीरपुर के निर्दलीय कहते थे कि मुख्यमंत्री जी उनका काम नहीं करते तो अब यह बताएं कि आप वह किस मुंह से इलेक्शन लड़ना चाहते हैं, क्योंकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है, 38 विधायक 65 में से कांग्रेस के हैं ,जो कि अगले 3 साल के बाद फिर से और 5 साल रहेंगे और उनके मुख्यमंत्री भी यही ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु रहेंगे।
तो आप व जनता को क्या जवाब देंगे आप जनता के पास किस मुंह से जाएंगे। यह बड़े सवाल हैं जो के निर्दलीयों को जवाब देना है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इस्तीफा दिया।