हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नादौन उप मंडल के अधीन आते कलूर मवालघाट, दुहानी शिव मंदिर के पास सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जिसमे बीमारी के हिसाब से 13 प्रकार के टेस्ट किए जा रहे थे ।
30 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की
जिसमे लगभग 30 लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई व दवाई भी दी । इसमें शुगर, बल्ड प्रेशर,केलोस्ट्रोल, यूरिक ऐसिड, हिमोग्लोबिन इत्यादि टेस्ट किए गए और आए हुए लोगो से गुजारिश करते हुए डॉक्टर सबिता, ने बताया की गर्मियों में पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें ।
बाहरी खान पान के ऊपर बिलकुल ध्यान न दे और घर में बना हुआ सादा खाना ही खाए । इस मौके पर फार्मासिस्ट पूजा, लैब टेकनिशन महिंद्र सिंह,पायलट मंजीत सिंह मौजूद रहे । स्थानीय लोगों ने सांसद अनुराग ठाकुर व प्रयास संस्था का इस सुविधा के लिए धन्यवाद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया ।
डॉक्टर सबिता बजुर्ग की जांच करते हुए