हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सदर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अब तक हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है ,चाहे वो उनकी गरंटियां हो या उनके गृह जिला में होने वाले विकास कार्यों की बात हो, जब भी कोई चुनाव आता है तो कांग्रेस अपनी गारंटीयों की बात तो करती है लेकिन उन्हें कब पूरा किया जाएगा यह नहीं बताती।
उल्टा मुख्यमंत्री इन सारे वादों की बात ना करते हुए मुद्दे भड़काने की कोशिश करते हैं । जनता और क्षेत्र का विकास करवाने की बजाय यह सरकार राजनीतिक द्वेष की भावना से काम कर रही है और सरकारी अमला भी जनता की सेवा छोड़कर सरकार के हाथों की कठपुतली बना हुआ है।
विधानसभा क्षेत्र सदर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने शनिवार को ग्राम केंद्र बफड़ी और बलोह के अंतर्गत नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया।
इसके साथ ही प्रत्याशी आशीष शर्मा ने बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मुलाकात कर उनसे सहयोग व समर्थन की अपील की। अपने जन आशीर्वाद अभियान के तहत आयोजित नुक्कड़ सभाओं में आशीष शर्मा को मिल रहे समर्थन व सहयोग के लिए उन्होंने हमीरपुर की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद ही इस लड़ाई में मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
विरोधी रोज नए-नए हथकंडे मुझे बदनाम करने के लिए अपना रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है और जनता की अदालत में इसका फैसला जब भाजपा के पक्ष में होगा तब यह भलीभाँती जान जाएंगे की जनता झूठ व बरगलाने की राजनीति को जानती है और उससे ऊपर उठकर लोग आशीर्वाद देंगे।
इस मौके पर आशीष शर्मा ने कहा कि हमें बिकाऊ कहने वाले कांग्रेस सरकार के नेता खुद हमें उसे समय विभिन्न ऑफर देते रहे जब. राज्यसभा के चुनाव वाला एपिसोड हुआ था और सरकार गिरने की कगार पर थी। तीनों निर्दलीय विधायकों को अलग-अलग से विभिन्न लोभ दिए गए। लेकिन अहंकारी और तानाशाह सरकार के साथ कोई नहीं गया और सरकार को यह भी बता दिया कि हम में से कोई भी बिकाऊ नहीं है।
उन्होंने बताया कुछ लड़ाइयां स्वाभिमान और आत्म सम्मान की होती हैं। यह लड़ाई भी हमीरपुर के आत्म सम्मान के लिए है और हमीरपुर की जनता इसमें पूर्ण रूप से मेरा सहयोग कर मुझे विजय बनाएगी। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर सत्ता में आई प्रदेश कांग्रेस सरकार अब उसे वादे को भूल गई है और पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा दिए गए 125 यूनिट को भी देने में अमर्थथ साबित हो रही है। क्षेत्र में पेयजल की किल्लत के कारण त्राहि त्राहि मची हुई है, लेकिन सरकार के पास नहीं योजनाओं का कोई भी रोड मैप नहीं है।
उन्होंने कहा यह सिर्फ मित्र मंडली की सरकार है और मित्रों को खुश करने के लिए ही कार्य कर रही । आशीष शर्मा ने सभी लोगों से 10 जुलाई को उन्हें भारी संख्या में मतदान कर भाजपा को विजय बनाने की अपील की।
इस मौके पर मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, सेक्टर प्रभारी पुरषोत्तम ठाकुर, तिलक राज शर्मा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष सतीश चौहान, बूथ अध्यक्ष शकुंतला, मान सिंह, पवन धीमान सहित अन्य मौजूद् रहे।