शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आज प्रति कुलपति को ज्ञापन के माध्यम से छात्र मांगो से अवगत करवाया गया एवम महाविद्यालयों में दाखिले की तिथि को बढ़ाने की मांग रखी गई।
महाविद्यालय में दाखिला लेने की तिथि को बढ़ाया जाए – अभाविप
अविनाश का कहना है की प्रदेश भर में हजारों छात्र जिन्होंने अभी अपनी विद्यालय की शिक्षा पूरी की है किसी न किसी तरह से अभी भी महाविद्यालयों में दाखिला लेने के लिए बाकी हैं। लेकिन हम देखते है की विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा महाविद्यालयों में दाखिले बंद कर दिए गए हैं।
अभाविप ने कहा की प्रदेश भर से छात्र फोन कॉल एवम मैसेज के माध्यम से अपनी समस्या विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं तक पहुंचा रहे हुआ जिसमे बहुत से छात्रों द्वारा केवल महाविद्यालय में दाखिला लेने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग आ रही है।
अभाविप का कहना है की जो छात्र अभी भी दाखिला लेने से वंचित रह चुके है उनके लिए फिर से दाखिला लेने की तिथि को बढ़ाया जाए। और अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगर विद्यार्थी परिषद की इस मांग को पूरा नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद प्रशासन के खिलाफ उग्र से उग्र आंदोलन में उतरेगी जिसका खामियाजा सरकार को खुद भुगतना पड़ेगा।