रा. व. मा. पा. मटाहणी में “मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी”जागरूकता अभियान आयोजित: रेणु कौशल 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- “मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी”जागरूकता अभियान के तहत राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा पोस्टर,गीत एवं लघु वीडियो निर्माण प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहणी की दसवीं कक्षा की छात्रा नंदिनी पुत्री रामवीर ने गीत प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

पाठशाला की प्रधानाचार्या रेणु कौशल ने छात्रा तथा नोडल ऑफिसर अर्चना मेहता तथा अन्य सहयोगी अध्यापिकाओं को उत्कृष्ट परिणाम के लिए बहुत-बहुत बधाई दी तथा छात्रा नंदिनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

राज्य निर्वाचन अयोग हिमाचल प्रदेश ने नंदिनी को ₹5000 की नकद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की। इस अवसर पर पाठशाला के सभी शिक्षकों ने छात्रा नंदिनी को बधाई दी । ‎