निस्वार्थ सेवा संगठन ने बोडु मे किये आम,आम्बला, बिल्वपत्र के 10 पौधों का पौधारोपण

हमीरपुर/टोनी देवी :-   बोडु मे किये आम,आम्बला, बिल्वपत्र के 10 पौधों का पौधारोपण निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की मुहिम के तेहत् अनिल ठाकुर और साथियों ने अपने क्षेत्र बौडु गाँव टोनी देवी ब्लॉक के अंतर्गत पौधारोपण किया अनिल ठाकुर ने पहले भी पौधारोपण की मुहिम को बढ़ाया और आज 10 पौधों को लगाकर इस मुहिम को लगभग 900 से उपर तक पहुंचा दिया ,संगठन के कार्यकारिणी अध्यक्ष अजय डोगरा ने यह पुष्टि की की अभी तक हम लगभग 1000 के करीब करीब पौधा लगाने में सफल रहे हैं और भविष्य में भी प्रकृति के संरक्षण के लिए डॉक्टर डोगरा के साथ खड़े रहेंगे!