भाजयुमो जिलाध्यक्ष कपिल मोहन शामा की अध्यक्षता में संपन्न हुई भाजयुमो जिला हमीरपुर की बैठक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा जी का किया गर्म जोशी से स्वागत बैठक की अध्यक्षता करते हुए कपिल मोहन शामा ने उपस्थित सभी साथियों का धन्यवाद किया तथा लोकसभा चुनाव में ज़िला हमीरपुर से 70000 से ज्यादा वोटों की बढ़त एवं विधानसभा उपचुनाव में तीन में से दो उपचुनाव जीतने पर बधाई दी। जिला अध्यक्ष ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रमों को भाजयुमो जिला हमीरपुर ने हमेशा तय समय सीमा में किया है।

 

भाजयुमो जिला प्रभारी रोहित ठाकुर ने बताया कि युवा मोर्चा 11 अगस्त से 13 अगस्त तक बाइक रैली, पैदल तिरंगा यात्रा तथा शहीदी स्मारकों की सफाई अभियान हर मंडल स्तर पर करेगा।

 

भाजपा जिला महामंत्री अजय रिंटू जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख मोर्चा है तथा यही भविष्य की भाजपा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा जी ने बताया कि कुछ समय पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पांचवीं बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर जी के मार्गदर्शन में “नशा मुक्ति सुरक्षा युक्त” अभियान में पूरे जिला में 7000 से ज्यादा युवाओं ने बाइक रैली में भाग लिया जिसके लिए युवा मोर्चा बधाई का पात्र है।

बैठक में विशेष तौर पर भाजयुमो प्रदेश सचिव सचिव श्री जगदीप शर्मा , भाजयुमो जिला महामंत्री रोबिन डटवालिया एवम् प्रगुण इत्यादि उपस्थित रहे।