हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ और हमीरपुर कार्य कारिणी संघ, हमीरपुर संघ के प्रधान डॉ सुरेंद्र डोगरा और सचिव डॉ. वैंकटेश्वर् सिंह रनौत,ने हाल ही में कोलकाता में महिला रेसिसिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की और वहाँ कोलकाता मे होम मिनिस्ट्री,हेल्थ मिनिस्ट्री और प्रदेश सरकार को सुरक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाए जाएं. साथ मे जिला अध्यक्ष ने बताया की कल पुरा दिन पुरे देश और राज्य संघ के साथ पुरे दिन pendown बंद का फैसला लिया गया है जिसमे आपात कालीन बाधित नही होंगी,और सभी लोगों से अपील की की लेडीज और डॉक्टरों की सुरक्षा हेतु आगे आयें और साथ दें!
हिमाचल प्रदेश में भी 24x 7 स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं है। हमीरपुर संघ के प्रधान डॉ सुरेंद्र डोगरा का माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध है की इन संस्थानों में कड़ी सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए ताकि हिमाचल में भी ऐसी घटना को रोका जा सके और रात्रि सेवाएं दे रही महिला चिकित्सकों के मनोबल को भी बढ़ावा मिले। इस संदर्भ में पहले भी संघ ने सरकार के साथ पत्राचार किया है लेकिन धरातल पर कोई भी ठोस कदम सामने नहीं आया है अतः संघ शीघ्र ही मान्य मुख्यमंत्री महोदय से मिलेगा और इस समस्या को उनके समक्ष पुनः रखेगा।