Search
Close this search box.

“एक से श्रेष्ठ” केंद्रों पर रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व सहयोग से संचालित “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें एक से श्रेष्ठ केंद्रों के छात्रों, अभिभावकों व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया ।

 

बता दें कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिला हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना के सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ साथ धर्मपुर, जसवां प्रागपुर,देहरा विधानसभा क्षेत्र में 604 “एक से श्रेष्ठ” केंद्र संचालित किए जा रहे है जिनमें पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 10000 से अधिक छात्र शाम के समय पढ़ते हैं । केंद्रों पर छात्रों को मिल्क शेक, पठन पाठन सामग्री, स्टडी बैग व ऑनलाइन कोर्स इत्यादि निःशुल्क उपलब्ध करवाएं जाते हैं । छात्र समय समय पर विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों व सामाजिक कार्यों में भी शामिल होते है ।


छात्रों व अध्यापकों ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर “एक पेड़ माँ के नाम” मुहिम का हिस्सा बनते हुए वृक्षारोपण भी किया ।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर सभी केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । इस दौरान छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, देश भक्ति की कविताओं, व देशभक्ति के गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर सबकों मंत्रमुग्ध कर दिया ।

सभी केंद्रों पर छात्रों के अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व छात्रों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए उन्हें देशहित में अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया