हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दिव्य आदर्श विद्या पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल भोटा में आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल के बच्चों ने संदेशों से ओत-प्रोत अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। बच्चों ने नृत्य, स्किट और समूह गान से खूब समां बांधा।
कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में स्कूल की सीएमडी कंचन भारद्वाज ने बच्चों को दिए संदेश में आजादी की लड़ाई में शहीद हुए करोड़ों लोगों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हम एक महान लोकतंत्र का हिस्सा हैं। हममें से प्रत्येक की कई पहचान हैं।
जाति, पंथ, भाषा और क्षेत्र के अलावा, हमारी पहचान हमारे परिवारों और व्यवसायों से भी होती है, लेकिन एक पहचान है जो सबसे ऊपर है और वह है भारतीय होने की। उन्होंने कहा कि इस भूमि में हममें से प्रत्येक के पास समान अवसर, समान अधिकार और समान कर्तव्य हैं।
हमें देश के प्रति अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाना होगा। हम जितना अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहते हैं, उससे ज्यादा इस देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति भी रहना होगा। देश के विकास में अपना पूर्व योगदान देते रहना होगा। तभी भारत दुनिया के अग्रणी देशों की पंक्ति में पहले स्थान पर खड़ा होगा। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी का पर्व हम सभी के लिए गौरव का पल है। इस पल के उत्साह को आज बच्चों की प्रस्तुतियों ने और भी खुशनुमा बना दिया।
कार्यक्रम में स्कूल की सभी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में खूब समां बांधा। वहीं, छठी से 12वीं तक के बच्चों की स्किट और समूह गान की प्रस्तुतियों ने आजादी की गाथा और इसे महत्व को प्रदर्शित किया। सभी बच्चों ने खूब तालियां भी बटोरीं। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, अभिभावकों व अन्य गणमान्यों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।