हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार देर शाम तक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सेरा में जन समस्याएँ सुनीं। इस दौरान विभिन्न प्रतिनिधिमंडल भी मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। पिछले डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने जन समस्याओं का निपटारा करने के लिए अनेकों कदम उठाए हैं।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में पहली बार तहसील और उप-तहसील स्तर पर इंतकाल अदालतों के माध्यम से 1 लाख 57 हजार 500 राजस्व मामले निपटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये और सालाना 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जा रही है। इसके अतिरिक्त पूर्व में अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ ले रही 2.37 लाख महिलाओं को इस योजना में शामिल कर उनकी मासिक पेंशन 1500 रुपये की गई है।
इस दौरान उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।