पूल पार्टी में बच्चों ने मचाया धमाल, की जमकर मस्ती: ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के प्री नर्सरी और किंडर लव के बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने खूब धमाल मचाया और जमकर मस्ती की। नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी रंग -बिरंगी स्विमिंग ड्रेस में बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। बच्चों को पूल में उतरने से पहले कोच के द्वारा निर्देश दिए गए।

 

 

छोटे-छोटे टब में तो बच्चे अक्सर नहाते हैं लेकिन स्विमिंग पूल में नहाने का मजा अलग ही होता है। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए बच्चों ने बढ़-चढ़कर पूल पार्टी में भाग लिया और पार्टी में बच्चों ने पानी से भरे पूल में जमकर मस्ती की, गेम्स खेली व डांस किया।

 

 

स्कूल परिसर के रंग-बिरंगे झंडे, छाते, वाटर बैलून ,स्विमिंग पूल आदि ने बच्चों को काफी आकर्षित किया। स्विमिंग पूल में बच्चों ने काफी मस्ती की और इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बच्चों ने इस आयोजन से एक मजेदार और इंटरएक्टिव अनुभव प्राप्त किया।

 

 

स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह व प्रिंसिपल डायरेक्टर्स सीए पूजा मिन्हास ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से मन तरोताजा रहता है तथा बच्चों के मानसिक विकास में ऊर्जा का संचरण होता है। बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अच्छे माहौल के लिए यह जरूरी है कि इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर होती रहनी चाहिए।