हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सावित्री पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की संचालिका अध्यापिका सोनिया देवी और रेखा देवी रहीं।
नर्सरी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों से स्कूल की विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ स्कूल में ही करवाई गईं जो कि लेमन रेस, जलेबी रेस, सैक रेस, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, कैरम बोर्ड, क्रिकेट बनाना रेस और अन्य के प्रकार की खेलें करवाई गईं।
इस अवसर पर सभी बच्चे प्रसन्न थे। बच्चों ने बेहद उत्साहित होकर खेलों में भाग लिया। अध्यापिका स्वाति कौशल ने खेलों का हमारे जीवन में महत्व बताया, मुख्य अध्यापिका नीलम कुमारी ने खेल दिवस के ऊपर विद्यार्थियों को जानकारी दी।
स्कूल प्रबंधक डेज़ी शर्मा ने खेल दिवस के ऊपर अपने विचार सबके समक्ष रखें और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया।