हमीरपुर/नादौन :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, नादौन खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक दिनांक 7 सितम्बर, 2024 को प्रात: दस वज़े खण्ड़ प्रधान जगदीश चन्द शर्मा की अध्यक्षता में कांगू , ज़िला हमीरपुर में पूर्व निश्चित स्थल पर आयोजित होगी।
बैठक में पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं विशेषकर समय पर पेंशन का अभी तक भुगतान न हो पाने गम्भीरता से मंथन किया जाएगा । बैठक में संघ में चल रही वर्तमान गतिविधियों की जानकारी के साथ सदस्यों की व्यक्तिगत समस्याओं के निपटान पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। पेंशनरों के व्यक्तिगत मुद्दों के समाधान हेतु कृपया सम्बन्धित कागजात अपने साथ आवश्य लाएं ताकि केस समझने में मदद मिल सके।
अतः नादौन खण्ड़ कार्यकारिणी के समस्त
पदाधिकारियों व पेंशनरों से अनुरोध है कि हाल ही में उत्पन्न परिस्थितियों पर चर्चा किए जाने हेतु सभी खण्ड़ की कांगू में होने वाली मासिक बैठक में आवश्य अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर पेंशनरों के ज्वलन्त मुद्दों पर अगामी रणनीति बनाने में बहुमूल्य सुझाव रखें।