हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ऑलमाइटी एजूकेशन सोसाइटी हमीरपुर के परिसर में स्थापित शूटिंग के खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर में 25 हजार रुपये मासिक मानदेय पर एक कोच की नियुक्ति की जाएगी।
खेलो इंडिया योजना के तहत भरे जा रहे इस पद के लिए पात्र खिलाड़ी या कोच 30 सितंबर शाम 5 बजे तक सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों सहित जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में आवेदन कर सकते हैं।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विवेक वर्मा ने बताया कि इस पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है, लेकिन शूटिंग के खेल में उत्कृष्टता एवं उच्च योग्यता के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ी को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेता और उसके पश्चात राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी को प्राथमिकता मिल सकती है। विवेक वर्मा ने पात्र खिलाड़ियों या कोच से इस पद के लिए आवेदन करने की अपील की है।
अधिक जानकारी के लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।