हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के इमरजेंसी विभाग में एक मरीज़ के रिश्तेदार द्वारा डॉक्टर्स ऑन ड्यूटी के साथ दुर्व्यवहार किया गया . और जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उस व्यक्ति ने डॉक्टस और स्टाफ को गाली ग़लोच की।
हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन हमीरपुर के जिला प्रधान डॉ सुरेंद्र डोगरा ने इस तरह की हरकत की कड़ी शब्दों मैं निंदा की है। इस संदर्भ में डॉक्टर्स द्वारा कंप्लेंट प्रिंसिपल राधाकृष्णन हमीरपुर के माध्यम से पुलिस को दी गई है ।
डॉ डोगरा ने इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश मेडिपर्सन एक्ट के तहत सख़्त से सख़्त कार्यवाही करी जाए।,डॉ डोगरा ने कहा की हम हर मरीज को अच्छा इलाज करने के लिए प्रतिबध् हैं लेकिन सब को ये भी तय करना होगा की डॉक्टर पद की क्या गरिमा है।
और अगर इस तरह से धमीकियाँ और राजनीतिक दबाब डलवाना मरीजों के दवारा,,मानसिक प्रताड़ना होता है जिससे इलाज मे दिक्कत आती है। डॉक्टर दिन रात सेवा करते हैं निस्वार्थ भाव से इसका सबको सम्मान करना चाइये।