डीएवी स्पोर्ट्स स्टेट लेवल लड़के और लड़कियों के ताइक्वांडो और फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शानदार समापन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में डीएवी स्पोर्ट्स स्टेट लेवल लड़के और लड़कियों के ताइक्वांडो और फुटबॉल टूर्नामेंट के दो दिवसीय मुकाबलों का धूमधाम से समापन हुआ।

 

टूर्नामेंट में कार्यकम आब्जर्वर सुरेश शर्मा प्रिंसिपल डीएवी कांगू आब्जर्वर सुनील ठाकुर प्रिंसीपल डीएवी लझियानी और महिंदर सिंह ठाकुर प्रिंसिपल डीएवी हमीरपुर उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश से विभिन्न डीएवी स्कूलों के 7 क्लस्टरस के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

 

अंडर 14 लड़कों के फाइनल फुटबाल मुकाबले में क्लस्टर 2 ने क्लस्टर 7 को 2-0 से पराजित किया। अंडर 17 लड़कों के फाइनल फुटबाल मुकाबले में क्लस्टर 1 विजेता व क्लस्टर 3 रनरअप रहा।

 

फुटबाल अंडर-19 लड़कों के फाइनल मुकाबले में क्लस्टर 2 ने क्लस्टर 7 को 3-0 से हराया। अंडर 14 फाइनल फुटबॉल मुकाबले में क्लस्टर 3 की लड़कियां विजेता रहीं।

अंडर 19 में बेस्ट प्लेयर क्लस्टर दो से एकलव्य धीमान और बेस्ट गोलकीपर अर्यांस रहे। अंडर 17 से क्लस्टर वन से बेस्ट प्लेयर आदित्य राज सिंह और क्लस्टर दो से आदित शर्मा बेस्ट गोलकीपर रहे। अंडर 14 में क्लस्टर 2 से तनिष बेस्ट प्लेयर और अनाध्य बेस्ट गोलकीपर रहे। ताइक्वांडो अंडर 19 लड़कियों के मुकाबले में विभिन्न भार वर्ग में क्लस्टर 3 ने 7 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल तथा 1 ब्रोंज मेडल जीता ।

 

लड़कियों के अंडर 17 विभिन्न भार वर्ग मुकाबलों में क्लस्टर 1 ने 1 गोल्ड मेडल 2 सिल्वर मेडल जीते। क्लस्टर 2 ने 1 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल तथा 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते। वही क्लस्टर 3 ने 8 गोल्ड मेडल 3 सिल्वर मेडल तथा 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते। क्लस्टर 6 ने 1 सिल्वर मेडल तथा 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते।

ताइक्वांडो अंडर 19 लड़कों के विभिन्न भार वर्ग मुकाबलों में क्लस्टर 3 ने 5 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल तथा 1 ब्रोंज मेडल जीता । क्लस्टर 2 ने 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता तथा क्लस्टर 5 और 6 ने भी एक- एक ब्रॉन्ज मेडल जीता ।