Search
Close this search box.

राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में फैकल्टी ऐक्टेंशन लेक्चर का आरती मेहत्ता द्वारा व्याख्यान 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में फैकल्टी ऐक्टेंशन लेक्चर की श्रंखला को जारी रखते हुए डाÛ आरती मेहत्ता द्वारा व्याख्यान दिया गया। उनके व्याख्यान का विषय “सांईंस ऑफ हैपीनैस“ था ।
फैकल्टी एक्सटेंशन की समन्वयक श्रीमति मनदीप कौर ने डाÛ आरती मेहत्ता का स्वागत किया। डाÛ आरती मेहत्ता ने बताया कि सांईंस ऑफ हैपीनैस को सकारात्मक मनोविज्ञान भी कहा जाता है, जो मानव कल्याण और खुशी में योगदान करने वाले कारकों का अध्ययन कराता है। खुशी सकारात्मक भावनाओं की सक्रियता को सामाजिक संपर्क, उदेश्य, उनलब्धियों को बढ़ावा देती है।
 खुशी के लिए हमें अपने भावनाएं और विचारों को सकारात्मक रखना चाहिए। अंत में कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान जी ने डाÛ आरती मेहत्ता का धन्यवाद किया।

इस व्याख्यान में बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ तथा बीÛ एÛ के सभी प्रशिक्षु अध्यापक व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।