हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से इंडक्शन ऑफ युथ वोलंटीर्स फ्रोम टीचर एजुकेशन इंस्टीटयूशनस नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत बैविनार कराया गया।
इस बैविनार में 15 बर्ष से ऊपर के अशिक्षित लोगों को साक्षर बनाने से संबन्धित एप “उल्लास” के बारे में बताया कि किस तरह से उल्लास एप में पंजीकरण करके अनपढ़ लोगों को साक्षर बना सकते हैं। इस कार्यशाला के समन्वयक डाÛ आशीष कुमार रहे।
इस बैविनार में छात्रों ने डीÛ ओÛ एसÛ ईÛ एलÛ के सेक्रेटरी श्री संजय कुमार और एनÛ सीÛ टीÛ ईÛ के चेयरमैन प्रोफेसर पंकज अरोड़ा तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सुना।
इस उपलक्ष्य पर कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान, बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ, बीÛ ए Û की छात्रों सहित संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।
Post Views: 207