Search
Close this search box.

100% पैरालाइज होने के बावजूद अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से निपुणता हासिल कर चुके हैं: राजन कुमार

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- देवभूमि के नाम से विख्यात हिमाचल प्रदेश के छोटे से जिले हमीरपुर के रहने वाले राजा कुमार 100% विकलांग होने के बावजूद हर कार्य में कर चुके हैं निपुणता हासिल यह एक कहानी नहीं बल्कि सच्चाई है आज हम आपको हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगेटू के गांव भगेटू के निवासी राजन कुमार, जो 100% दिव्यांग हैं और छाती से नीचे का हिस्सा पैरालाइज होने के बावजूद अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से जीवन के हर कार्य में निपुणता हासिल कर चुके हैं। उनका जीवन संघर्ष और आत्मविश्वास न सिर्फ उनकी सीमाओं को पार करने की प्रेरणा देता है, बल्कि यह समाज के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बन गया है।

 

राजन कुमार ने कभी अपनी शारीरिक चुनौतियों को अपनी राह की बाधा नहीं बनने दिया। जीवन के प्रति उनका सकारात्मक दृष्टिकोण और मेहनत उन्हें सभी से अलग बनाती है। उन्होंने अपने आत्मनिर्भरता के संकल्प को कभी डगमगाने नहीं दिया और समाज में भी महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए लगातार प्रयासरत रहे। राजन कुमार न केवल सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं, बल्कि दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता करने में भी हमेशा तत्पर रहते हैं।

 

राजन कुमार का दैनिक जीवन उनकी अदम्य साहस और आत्मनिर्भरता का प्रमाण है। सुबह जल्दी उठकर अखबार बांटने का काम करते हैं और इसके बाद सब्जी बेचने का कठिन कार्य करते हैं। यह उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन अपनी वृद्ध माता और खुद के जीवनयापन और दवाई के खर्चों को पूरा करने के लिए वे रात-दिन मेहनत करते रहते हैं।

 

राजन कुमार की यह उपलब्धि हमें यह सिखाती है कि असंभव कुछ भी नहीं है। उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है कि मजबूत इच्छा शक्ति और मेहनत से किसी भी सीमा को पार किया जा सकता है। उनके इस जज्बे और समर्पण ने उन्हें समाज के लिए एक आदर्श बना दिया है।