हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट ईएफएस फैसिलिटी सर्विस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड बंगलूरु की ओर से विदेशी प्लेसमेंट के लिए दुबई में बाइक राइडर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, सिविल सुपरवाइजर, सिविल कारपेंटर, सिविल हेल्पर, पेंटर, मेल टीम लीडर, फीमेल टीम लीडर, फीमेल क्लीनर, मेल क्लीनर, लिटिर पिकर, मशीन ऑपरेटर, रोड स्वीपर, बूम लिफ्ट ऑपरेटर, फसाड क्लीनर, लैंडस्केप सुपरवाइजर, लैंडशकिपिंग टीम लीडर, इरीगेशन तकनीशियन, गार्डनर, असिस्टेंट तकनीशियन, मेसन पेंटर, रेजिडेंट तकनीशियन फीमेल, सीनियर तकनीशियन, टीम लीडर इत्यादि पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए आयु 21 से 40 वर्ष तक रखी गई है। पात्र चयनित उम्मीदवारों को चिकित्सीय परीक्षा के लिए दिल्ली जाना होगा। उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा में पढ़ने, लिखने तथा समझने का ज्ञान होना आवश्यक है। बाइक राइडर के पदों हेतु उम्मीदवारों के पास कम से कम तीन वर्ष पुराना लाइसेंस होना चाहिए। तकनीकी तथा गैर तकनीकी चयनित उम्मीदवारों को आवास सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आवेदक अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक पात्र आवेदक अपना बायोडाटा, पासपोर्ट की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा अन्य सबंधित दस्तावेज जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में अतिशीघ्र जमा करवाएं, ताकि विदेश में नौकरी हेतु इच्छुक पात्र बेरोजगार आवेदकों का साक्षात्कार करवाया जा सके। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।