हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बॉक्सिंग की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक हमीरपुर में हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव व निदेशक खेल विभाग आईएएस विवेक भाटिया के बॉक्सिंग के प्रदेश अध्यक्ष राजेश भंडारी जनरल सेक्रेटरी सुरिंदर शांडिल शामिल हुए।
विवेक भाटिया ने मुख्यमंत्री के खेलों प्रति प्रेम को दिखाया और कहा प्रदेश स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए जो संभव होगा वह करेंगे हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम को सराहा उन्होंने कहा हमीरपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन का प्रयास सराहनीय है।
अध्यक्ष अरुण ठाकुर और महासचिव अनिल मनकोटिया को सराहा और ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को मनोवल बड़ाने का काम करते हैं और सामाजिक बुराइयों से दूर रखते हैं
Post Views: 137