हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हरोली टीम (प्रीति,मनीष,निहाल) ने डॉ प्रदीप के नेतृत्व में जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के गुरु गोबिंद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय गुरप्लाह में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 बच्चों के स्वास्थ की जांच की गई व 300 बच्चो के ब्लड ग्रुप की भी जांच की गई । बच्चो को इस दौरान विशेष रूप मे कृमि रोग के बारे में जागरूक किया गया ।
300 बच्चों का जांचा ब्लड ग्रुप व स्वास्थ्य
डॉ प्रदीप ने बच्चों व स्टाफ को जानकारी देते हुए बताया की कृमि संक्रमण से बच्चों के नाभि क्षेत्र में पेट दर्द होता है, पेट फूला हुआ, पतला और कमजोर होता है । बच्चों के पेट मे कीड़े, दस्त के कीड़े हो सकते हैं। कृमि के कारण पेट में दर्द कई बार दोबारा होता है। कृमि से संक्रमित बच्चों को अक्सर सोने में भी कठिनाई होती है यदि मल परीक्षण में बहुत सारे कृमि के अंडे हों या जब बच्चे में कृमि, उल्टी के कीड़े, गुदा में खुजली के लक्षण दिखाई दें ।
कृमि संक्रमण को रोकने के लिए, परिवार के सदस्यों को खाने से पहले और शौच, पेशाब, जाने के बाद साबुन से हाथ धोने चाहिए ।
बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए ऐसी दवाओं का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जो कई तरह के कृमियों के लिए कारगर हों, जिनमें थोड़ी विषाक्तता और कम दुष्प्रभाव हों । स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई |
बच्चों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया ।