हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल की राजनीति में हर्ष महाजन कॉमेडी किंग की भूमिका में अपने हवा हवाई वक्तव्यों से प्रदेश वासियों का मनोरंजन करने का कार्य कर हास्य का पात्र बन रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मीडिया को जारी ब्यान में कहा कि प्रदेश सरकार को गिराने के मंसूबों में असफल हर्ष महाजन सी पी एस मुद्दे को आधार बनाकर जो सपने देख रहे हैं उनमें भाजपा कभी सफल होने वाली नहीं है उल्टा हर्ष महाजन को अपनी राज्य सभा सदस्यता की फ़िक्र करनी चाहिए क्योंकि उनके चुनाब से संबंधित याचिका भी माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
कौशल ने कहा सी पी एस के मसले पर भाजपा नेता अति उत्साह में व्यानबाज़ी कर रहे हैं जबकि ऐसी नियुक्तियां कांग्रेस सरकार ने उसी कानून के तहत की थी जिसके तहत धूमल सरकार में मुख्य संसदीय सचिव बनाए गए थे और इस विषय में कांग्रेस एवं सरकार के पास अनेक कानूनी विकल्प मौज़ूद हैं।
उन्होंने हर्ष महाजन द्वारा मुख्यमंत्री के विषय में की गई टिप्पणियों पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश को कर्ज़ और केंद्र की मेहरबानी से बाहर निकाल कर एक स्वभाविमानी प्रदेश बनाने के उनके प्रयासों को महाजन एवं अन्य भाजपा नेता पचा नहीं पा रहे।