बाल विवाह के विरोध की शपथ ली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को आईटीआई हमीरपुर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।

 

कार्यक्रम के दौरान विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने आईटीआई के प्रशिक्षुओं और समस्त स्टाफ को बाल विवाह का विरोध करने की शपथ दिलाई।

 

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए।