





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में ऐक्टेंशन लेक्चर की श्रंखला को जारी रखते हुए कॉलेज लेक्चरर संतोष कुमार द्वारा फैकल्टी ऐक्टेंशन लेक्चर दिया गया। संतोष कुमार के व्याख्यान का विषय “नैतिक शिक्षा“ था। व्याख्यान का समन्बयन अजय कुमार ने किया।
संतोष कुमार जी बताया कि नैतिक शिक्षा के द्वारा व्यक्ति में नैतिक मूल्यों और सिद्धान्तों को विकसित किया जाता है। यह शिक्षा व्यक्ति को नैतिक निर्णय लेने और जिम्मेदारी से काम करने में मदद करती है। संतोष कुमार जी ने बच्चों को कहानियों और उदाहरणों के माध्यम से नैतिक मूल्यों को व्यावहारिक जीवन में लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया।


राज राजेशवरी शिक्षा महाविद्याल इस प्रकार के व्याख्यान के द्वारा लोगों को अपने ज्ञान और कौशल को साझा करने के लिए अवसर प्रदान करता है जिससे समाज में ज्ञान और कौशल का प्रसार होता है।



व्याख्यान के अन्त में कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान ने इस तरह के अनूठे व्याख्यान के लिए श्री संतोष कुमार जी का धन्यावाद किया। इस उपलक्ष्य पर राज राजेशवरी शिक्षा सोसाईटी के सचिव कुलबीर सिंह बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ तथा बीÛ ए Û के सभी छात्र व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।






















































Total Users : 111601
Total views : 168225