Search
Close this search box.

आई. टी. आई में दिया एड्स जागरुकता का संदेश

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एचआईवी-एड्स के बारे में जागरुकता फैलाना और संक्रमण को रोकने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी और भाषण में प्रियंका रही अव्वल

इस अवसर पर एचआईवी-एड्स पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, स्मृति द्वितीय और सारिका तृतीय रही। भाषण

प्रतियोगिता में प्रियंका ने पहला, किरण ने दूसरा और नेहा राणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन सभी विजेताओं को डॉ. सुनील वर्मा ने पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. सुनील वर्मा ने कहा कि एचआईवी-एड्स को केवल जागरुकता से ही नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने एड्स की रोकथाम, उपचार और समाज में इसके प्रति संवेदनशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण को रोकने के लिए सुरक्षित जीवनशैली अपनाना और समय पर जांच करवाना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने युवाओं को जागरुक रहने और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया।

संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने कहा कि विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी-एड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाना और संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी का धन्यवाद किया और सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी।