23 पंजाब ने मनाया लोंगोवाला विजय दिवस

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  1971 के भारत पाक युद्ध में पूरे युद्ध की दशा एवं दिशा बदलकर थल युद्ध में एक नया इतिहास रचने वाले लोगोंवाला युद्ध विजय दिवस के अवसर पर 23 पंजाब के सेवानिवृत्ति जांबाज वीरों ने हमीरपुर स्थित ठाकुर विला में हर्षोल्लास के साथ लोगोंवाला विजय दिवस मनाया।

 

आयोजन समिति के सदस्यों सर्व श्री रिटायर्ड सूबेदार मेजर हॉनरेरी कैप्टन सुखदेव सिंह चौहान, हॉनरेरी कैप्टन मनोहर लाल शर्मा, सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन राजेश शर्मा एवं सेवारत सूबेदार मेजर अनिल कुमार ने इस अवसर पर इस युद्ध के नायकों और उन जवान वीरों को याद किया।

 

जिन्होंने अपने सर्वोच्च बलिदान से न केवल भारत माता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया अपितु 23 पंजाब को भी इतिहास में अमर कर दिया। उन्होंने इन वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके त्याग बलिदान एवं शौर्य को नमन करते हुए कहा कि 23 पंजाब का एक गौरव में इतिहास रहा है और इतिहास निष्काम सेवा भावना एवं बलिदान को हमेशा याद रखना है।

 

उन्होंने अमर बलिदानी वीरों के परिवारों के प्रति समाज एवं देश कर्तव्यों की याद दिलाते हुए कहा कि हमारा सभी का यह नैतिक कर्तव्य है कि हम ऐसे बलिदानी वीरों के परिवारों को हर संभव सम्मान एवं समर्थन दें।