मां को बचाने के लिए कूदा बेटा, दोनों डूबे

कुरुक्षेत्र/हरियाणा  :-   हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक मां और बेटा भाखड़ा नहर में डूब गए, मां को बचाने आया बेटा भी नहर में कूद गया. फिलहाल, मां के शव को बरामद कर लिया गया है. लेकिन बेटे का अब तक कुछ पता नहीं चला है. अहम बात है कि दोनों हाल ही में कनाडा से लौटे थे।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक मां और  बेटा भाखड़ा नहर में डूब गए. मां का शव निकाल लिया गया है, जबकि बेटे की तलाश जारी है

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की यह घटना है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र की भाखड़ा नहर में मां राजबाला (60) का पैर स्लिप हो गया था. इस दौरान बेटा गौरवे (30) मां को बचाने के लिए कूदा. लेकिन बाहर नहीं निकल पाया. घटना के बाद मौके पर सनसनी फेल गई. गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने महिला का शव बरामद कर लिया है जबकि गौरव की तलाश जारी है. प्रत्यक्षदर्शी नरेश ने बताया कि वह नहर के पास जा रहा था तो देखा कि महिला पानी में गिर गई. इस दौरान उसे बचाने के लिए एक लड़का आया और जब वह भी बचाव नहीं कर सका तो वो हेल्प-हेल्प चिल्लाने लगा। बाद में वह भी मां को बचाने के लिए कूदा।

 

गांव के सरपंच रामनाथ ने बताया कि महिला का पैर स्लिप कर गया तो बचाने के लिए बेटा भी पानी मे कूद गया था. गेताखेर प्रगट सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर वह यहां पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. महिला का शव बरामद हो चुका है और लड़के की तलाश जारी है।