अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुष्पांजलि,पर्चा वितरण एवं सह भोज कार्यक्रम का किया आयोजन 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई द्वारा पुष्पांजलि,पर्चा वितरण एवं सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में हमीरपुर जिला से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

 

इकाई अध्यक्ष अनिकेत ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई को 1949 से छात्र हित राष्ट्र हित और समाज हित में कार्य करने वाला एक मात्र संगठन है जो समय समय पर सामाजिक विषय पर अपनी प्रतिक्रियाएं देता आ रहा है । उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर का दिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाता है।

 

वहीं पर इकाई मंत्री नक्श ने कहा की भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए और भारत में समानता लाने के लिए विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करवाता है ।आज इसी प्रकार से समरसता दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन क्षेत्र ,विभिन जाती से आए विद्यार्थियों ने खीर खायी ।इस कार्यक्रम में इकाई उपाध्यक्ष सुजल पटियाल जी एवं इकाई सह सचिव दीक्षा ,तुषार ,अनुराग ,वसु भी उपस्थित रहे ।