


हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- भाजपा के तथाकथित विरोध प्रदर्शनों में सरकार के खिलाफ़ किए गए दुष्प्रचार का बिलासपुर रैली में माकूल जवाब दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि विपक्षी दल के रूप में भाजपा ने लगातार सरकार के खिलाफ़ षड्यंत्रों को अंजाम देने तथा जनता को गुमराह करने का प्रयास किया ।

जबकि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णयों से प्रदेश में पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशाशन देने का कार्य किया।खनन माफिया को सरंक्षण देने का आरोप लगाने वालों के शासनकाल में ही खनन और शराब माफिया का बोलबाला था।



जबकि कांग्रेस सरकार ने ऐसे माफियाओं पर नकेल लगा कर 2200 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया।कौशल ने कहा कि भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शनों के नाम पर वास्तव में सत्ता से बेदखल होने के दो वर्ष पूर्ण होने का मातम ही मनाया।





