अणु में अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट 17 से 24 जनवरी तक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती की संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास करने वाले जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं का फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल परीक्षण 17 जनवरी से 24 जनवरी तक अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड एवं डिग्री कालेज के परिसर में किया जाएगा।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवा होंगे पात्र

थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल परीक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों को शीघ्र ही कॉल लैटर जारी कर दिए जाएंगे। ये कॉल लैटर ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबपोर्टल के माध्यम से जारी किए जाएंगे।