हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- हर बार की तरह इस बार भी सांसद खेल महाकुंभ को लेकर युवाओं में गहरा उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष कपिल मोहन शामा ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ भाग 3 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है, खिलाड़ी 15 दिसंबर तक अपनी टीमें ऑनलाइन लिंक (https://saansadkhelmahakumbh.com/sansad-khel-mahakumbh-registration/) पर जाकर पंजीकृत करवा सकते हैं। पहले चरण में युवाओं के लिए क्रिकेट, कबड्डी, वालीबाल के लिए पंजीकरण करवाया जा रहा है।
नशा मुक्त हिमाचल व स्वच्छ पर्यावरण के लिए दिलाई जाएगी युवाओं को शपथ
सांसद खेल महाकुंभ भाग 3 में खिलाड़ियों के लिए 21 लाख रुपए तक के इनाम वितरित किए जाएंगे। विधानसभा स्तर पर विजेता टीमों को क्रिकेट के लिए प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान के लिए 21000रु., 11000रु., 5100रु. व वॉलीबॉल,कबड्डी के लिए 11000रु., 5100रु., 3100रु., से पुरस्कृत किया जाएगा। हर मैच में राष्ट्रीय गान के उपरांत युवाओं को नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिज्ञा दिलाने का कार्यक्रम रहेगा।
खिलाड़ियों में 21 लाख रु तक के दिए जाएंगे पुरस्कार
हमीरपुर 10 दिसंबर 2024
बताते चलें कि सांसद खेल महाकुंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री पांचवीं बार के सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी की अनूठी पहल है जिसमें प्रदेश के विभिन्न गांवो से लाखों युवा सांसद खेल महाकुंभ भाग एक व सांसद खेल महाकुंभ भाग 2 में भाग ले चुके हैं। सांसद खेल महाकुंभ भाग 2 विभिन्न खेलों में 3005 टीमों 4000से ज्यादा एथलीट्स ने भाग लिया था। सांसद खेल महाकुंभ की प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। सांसद खेल महाकुंभ सबसे पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी के मार्गदर्शन में शुरू हुआ था उसके उपरांत देश के अनेकों सांसदों ने भी इसे शुरू किया। सांसद खेल महाकुंभ से निकले हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी वर्तमान में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अपनी प्रतिभाएं दिखा रहे हैं।