हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नेशनल के लिए चयनित अंडर- 14 की हिमाचल की एथलेटिक्स टीम को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी के सहयोग से यूनिफॉर्म, ट्रैकसूट व स्पोर्ट्स सूज वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर 24 छात्र-छात्राओं के दल को खेल यूनिफॉर्म ट्रैकसूट, व स्पोर्ट्स शूज सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को दिए गए।
इस अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने हिमाचल प्रदेश के इन अंडर- 14 खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा के प्रदेश सरकार के मुखिया ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु चाहते हैं कि हमारे बच्चे खेलों में बेहतर से बेहतरीन करें, इसके लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी ने पिछले 2 साल के अंदर बहुत सारे नए कदम उठाकर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाया है जैसे की कैंप की डाइट मनी को ₹60 से बढ़कर ₹250 करना और अगर नेशनल लेवल कि खेलों पर हमारे खिलाड़ी गोल्ड जीतते हैं तो उनको 25000 सिल्वर जीते हैं तो 20000 और अगर कांस्य पदक जीते हैं तो ₹15000 का नगद इनाम दिया जाएगा।
दो वर्मा ने कहा कि अब वह दिन चले गए जब कहा जाता था कि खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब क्योंकि अब खेलों में भी एक बहुत ही उज्जवल भविष्य है और साथ में ही खिलाड़ियों के पास बड़ी कम उम्र में ही प्रदेश और देश का नाम रोशन करने का अवसर होता है। उन्होंने बच्चों को कहा कि वह हिमाचल का नाम रोशन करें और जो सरकार उनको प्रोत्साहन दे रही है वह उसमें अच्छा प्रदर्शन कर ज्यादा से ज्यादा मैडल हिमाचल की झोली में डालें, ताकि मुख्यमंत्री ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें।
उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी के पहली बार है कि खिलाड़ियों को वोल्वो बस के द्वारा विशेष रूप से उनके गंतव्य की तरफ खेलने के लिए सरकार द्वारा भेजा जा रहा है। इस अवसर पर करतार चंद एडीपीओ ,राकेश कुमार संजीव कुमार ,पंकज शर्मा, अनीता देवी व अन्य शारीरिक शिक्षक भी विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित रहे।