भालत मे सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने जांचा 42 लोगों का स्वास्थ्य

बड़सर(हमीरपुर)/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  सांसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन व सहयोग से प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की बड़सर टीम (मीनाक्षी, कृतिका, संजीव) ने डॉ अंजू के नेतृत्व मे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गाँव भालत व ग्राम पंचायत ग्यारा ग्रा में जनता के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । जिसमें 42 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई व 28 लोगों की रक्तजांच भी की गई ।

 

जिसमे उच्च रक्तचाप के 9,मधुमेह के 10, जोड़ों के दर्द के 12 लोग, गायनी के 2 व 09 मरीज़ अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान बजुर्गों, महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच नि:शुल्क की गई । मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया ।

 

स्थानीय गांववासियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने इस सुविधा के लिए प्रयास संस्था व सांसद अनुराग ठाकुर का आभार जताया व धन्यवाद किया ।